Thursday, April 21, 2016

11 तथ्य जो आपके सपने साकार और जीवन खुशहाल कर सकते हैं


11  तथ्य आपसे बाँट रहा हूँ , जिन्हें अपने जीवन में अपनाने से सपने साकार हो सकते हैं और जीवन खुशियों से भर सकता है । पढें और लोगों के साथ बाँटें । 
  1. आपने आप से दुश्मनी करना छोड़े , आपने आपको आपना सबसे अच्चा दोस्त बनायें । 
  2. आपने आप को कभी नीचा न दिखाएँ, हमेशा आपना आत्मविश्वास बढ़ाएं । 
  3. दूसरों को कभी भी ये अधिकार न दें की वे तय करें की आप क्या हैं या आपको क्या करना चाहिए  । जब तक की आप खुद ये न मान लें की आप असफल हैं आप कभी असफल नहीं हो सकते । 
  4. सुने सबकी करें आपने मन की । 
  5. स्वयं का सम्मान करें, दूसरों में आपके लिए सम्मान स्वयं बढ़ता जायेगा ।
  6. अपने आपको पहचाने और अपनी क्षमताओं को उभारें, अपनी कमजोरियों को पहचाने और उसपर काम करें। 
  7. जब भी आपके मन में ये विचार आये की "आप नहीं कर सकते हैं " , उसे तत्क्षण "आप कर सकते हैं " और "आप अवश्य करेंगे " में परिवर्तित करें । 
  8. याद रखें की आप भगवान द्वारा निर्मित व्यक्तिगत अभिव्यक्ति हैं ,भगवान की कला के रूप में आपका जीवन अनमोल है । 
  9. अपने जीवन में आप क्या हासिल करना चाहते हैं उसकी कल्पना करें और उसे पाने के लिए कार्यरत हो जाएँ । आप हर लक्ष्य को पाने में सक्षम हैं । 
  10. अपनी विशिष्टता का आनंद लें, हजारों सालों से अरबों लोगों में न ही कोई आप जैसा पैदा हुआ है और न ही कोई होगा । 
  11. अपने अनमोल जीवन और अपनी खुशियों के लिए परमात्मा को हमेशा धन्यवाद दे, इससे आपकी खुशियाँ और बढेंगी । 

P.S. अगर आप भी अपनी रचनाएँ(In Hindi), कहानियाँ (Hindi Stories), प्रेरक लेख(Self -Development  articles in Hindi ) या कवितायेँ लाखों लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो हमसे vkarya.ppt143@gmail.com पर संपर्क करें !! 

No comments: