11 तथ्य आपसे बाँट रहा हूँ , जिन्हें अपने जीवन में अपनाने से सपने साकार हो सकते हैं और जीवन खुशियों से भर सकता है । पढें और लोगों के साथ बाँटें ।
- आपने आप से दुश्मनी करना छोड़े , आपने आपको आपना सबसे अच्चा दोस्त बनायें ।
- आपने आप को कभी नीचा न दिखाएँ, हमेशा आपना आत्मविश्वास बढ़ाएं ।
- दूसरों को कभी भी ये अधिकार न दें की वे तय करें की आप क्या हैं या आपको क्या करना चाहिए । जब तक की आप खुद ये न मान लें की आप असफल हैं आप कभी असफल नहीं हो सकते ।
- सुने सबकी करें आपने मन की ।
- स्वयं का सम्मान करें, दूसरों में आपके लिए सम्मान स्वयं बढ़ता जायेगा ।
- अपने आपको पहचाने और अपनी क्षमताओं को उभारें, अपनी कमजोरियों को पहचाने और उसपर काम करें।
- जब भी आपके मन में ये विचार आये की "आप नहीं कर सकते हैं " , उसे तत्क्षण "आप कर सकते हैं " और "आप अवश्य करेंगे " में परिवर्तित करें ।
- याद रखें की आप भगवान द्वारा निर्मित व्यक्तिगत अभिव्यक्ति हैं ,भगवान की कला के रूप में आपका जीवन अनमोल है ।
- अपने जीवन में आप क्या हासिल करना चाहते हैं उसकी कल्पना करें और उसे पाने के लिए कार्यरत हो जाएँ । आप हर लक्ष्य को पाने में सक्षम हैं ।
- अपनी विशिष्टता का आनंद लें, हजारों सालों से अरबों लोगों में न ही कोई आप जैसा पैदा हुआ है और न ही कोई होगा ।
- अपने अनमोल जीवन और अपनी खुशियों के लिए परमात्मा को हमेशा धन्यवाद दे, इससे आपकी खुशियाँ और बढेंगी ।
P.S. अगर आप भी अपनी रचनाएँ(In Hindi), कहानियाँ (Hindi Stories), प्रेरक लेख(Self -Development articles in Hindi ) या कवितायेँ लाखों लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो हमसे vkarya.ppt143@gmail.com पर संपर्क करें !!
No comments:
Post a Comment